(Reading Comprehension) - पाठ-बोधन


(7) आवश्यकता इस बात की है कि हमारी शिक्षा का माध्यम भारतीय भाषा हो, जिससे राष्ट्र के हृदय-मन-प्राण के सूक्ष्मतम और गम्भीरतम संवेदन मुखरित हों और हमारा पाठ्यक्रम यूरोप तथा अमेरिका के पाठ्यक्रम पर आधरित न होकर हमारी अपनी सांस्कृतिक परम्पराओं एवं आवश्यकताओं का प्रतिनिधित्व करे। भारतीय भाषाओं, भारतीय इतिहास, भारतीय दर्शन, भारतीय धर्म और भारतीय समाजशास्त्र को हम सर्वोपरि स्थान दें। उन्हें अपने शिक्षाक्रम में गौण स्थान देकर या शिक्षित जन को उनसे वंचित रखकर हमने राष्ट्रीय संस्कृति में एक महान रिक्ति को जन्म दिया है, जो नयी पीढ़ी को भीतर से खोखला कर रहा है। हम राष्ट्रीय परम्परा से ही नहीं, सामयिक जीवन प्रवाह से भी दूर जा पड़े हैं। विदेशी पश्चिमी चश्मों के भीतर से देखने पर अपने घर के प्राणी भी बे-पहचाने और अजीब से लगने लगे हैं। शिक्षित जन और सामान्य जनता के बीच खाई बढ़ती गई है और विश्व संस्कृति के दावेदार होने का दम्भ करते हुए भी हम घर में वामन ही बने रह गए हैं। इस स्थिति को हास्यास्पद ही कहा जा सकता है।

(1) उपर्युक्त गद्यांश का सर्वाधिक उपर्युक्त शीर्षक है-

(a) हमारा शिक्षा-माध्यम और पाठ्यक्रम
(b) शिक्षित जन और सामान्य जनता
(c) हमारी सांस्कृतिक परम्परा
(d) शिक्षा का माध्यम
उत्तर- (a)

(2) हमारी शिक्षा का माध्यम भारतीय भाषा इसलिए होना चाहिए क्योंकि उसमें-

(a) विदेशी पाठ्यक्रम का अभाव होता है।
(b) भारतीय इतिहास और भारतीय दर्शन का ज्ञान निहित होता है।
(c) सामयिक जीवन निरन्तर प्रवाहित होता रहता है।
(d) भारतीय मानस का स्पन्दन ध्वनित होता है।
उत्तर- (d)

(3) हमारी शिक्षा में ऐसे पाठ्यक्रम की आवश्यकता है जिसमें

(a) सामयिक जन-संस्कृति का समावेश हो।
(b) भारतीय सांस्कृतिक परम्परा का प्रतिनिधित्व हो।
(c) पाश्चात्य संस्कृति का पूर्ण ज्ञान कराने की क्षमता हो।
(d) आधुनिक वैज्ञानिक विचारधाराओं का सन्निवेश हो।
उत्तर- (b)

(4) हमें राष्ट्रीय सांस्कृतिक परम्परा के साथ-साथ जुड़ना चाहिए-

(a) सामयिक जीवन-प्रवाह से
(b) समसामयिक वैज्ञानिक विचारधारा से
(c) अद्यतन साहित्यिक परम्परा से
(d) भारतीय नव्य समाजशास्त्र से
उत्तर- (d)

(5) शिक्षित जन और सामान्य जनता में निरन्तर अन्तर बढ़ने का कारण है कि हम-

(a) भारतीय समाजशास्त्र को सर्वोपरि स्थान नहीं देते।
(b) विदेशी चश्मे लगाकर अपने लोगों को देखते हैं।
(c) भारतीय भाषाओं का अध्ययन नहीं करते।
(d) नई पीढ़ी को भीतर से खोखला कर रहे हैं।
उत्तर- (b)

(8) सच्चे वीर अपने प्रेम के जोर से लोगों को सदा के लिए बाँध देते हैं। वीरता की अभिव्यक्ति कई प्रकार से होती है, कभी लड़ने-मरने से, खूब बहाने से, तोप तलवार के सामने बलिदान करने से होती है, तो कभी जीवन के गूढ़ तत्व और सत्य की तलाश में बुद्ध जैसे राजा विरक्त होकर वीर हो जाते है। वीरता एक प्रकार की अन्तः प्रेरणा है जब कभी उसका विकास हुआ तभी एक रौनक, एक रंग, एक बहार संसार में छा गई। वीरता हमेशा निराली और नई होती है। वीरों को बनाने के कारखाने नहीं होते। वे तो देवदार के वृक्ष की भाँति जीवन रूपी वन में स्वयं पैदा होते हैं और बिना किसी के पानी दिये, बिना किसी के दूध पिलाये बढ़ते हैं। ''जीवन के केन्द्र में निवास करो और सत्य की चट्टान पर दृढ़ता से खड़े हो जाओ। बाहर की सतह छोड़कर जीवन के अन्दर की तहों में पहुँचें तब नये रंग खिलेंगे।' यही वीरता का सन्देश है।

(1) इस गद्यांश के लिए उपर्युक्त शीर्षक होगा-

(a) वीरता संस्मरण
(b) सच्ची वीरता
(c) वीरों का उत्पन्न होना
(d) देवदार और वीर
उत्तर- (b)

(2) वीरता का संदेश क्या है ?

(a) यह संकल्प कि किसी भी हालत में युद्ध जीतना है
(b) बुद्ध जैसे राजा की भाँति विरक्त होना
(c) उद्देश्य के लिए सच्चाई पर चट्टान की तरह अटल रहना
(d) हमेशा नया और निराला रहना
उत्तर- (c)

(3) वीरों की देवदार वृक्ष से तुलना की गई, क्योंकि दोनों-

(a) खाना-पीना मिलने पर ही बढ़ते हैं
(b) का दिल उदार होता है
(c) सत्य का हमेशा पालन करते है
(d) स्वयं पैदा होते है और बिना किसी के दूध पिलाये बढ़ते हैं
उत्तर- (d)

(4) निम्नलिखित में से कौन-सा रूप वीरता का नहीं है ?

(a) क्रोध
(b) युद्ध
(c) त्याग
(d) दान
उत्तर- (a)

(5) वीरता का एक विशेष लक्षण है-

(a) नयापन
(b) नकल
(c) हास्य
(d) करुणा
उत्तर- (a)

(9) राज भाषा का अर्थ राजा या राज्य की भाषा है। वह भाषा जिसमें शासक या शासन का काम होता है। राष्ट्र भाषा वह है जिसका व्यवहार राष्ट्र के सामान्य जन करते है। राजभाषा का क्षेत्र सीमित होता है। राष्ट्र भाषा सारे देश की संपर्क भाषा है। राष्ट्र भाषा के साथ जनता का भावात्मक लगाव रहता है क्योंकि उसके साथ जनसाधारण की सांस्कृतिक परंपरायें जुड़ी रहती हैं। राजभाषा के प्रति वैसा सम्मान हो तो सकता है, लेकिन नहीं भी हो सकता है, क्योंकि वह अपने देश की भी हो सकती है। किसी गैर देश से आये शासक की भी हो सकती है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में आज हिन्दी राजभाषा के रूप में ही विराजित है। 14 सितंबर, 1949 ई. को भारत के संविधान में हिन्दी को मान्यता प्रदान की गई है। संविधान की धारा 120 के अनुसार संसद का कार्य हिन्दी में या अंग्रेजी में किया जाता है। धारा 210 के अंतर्गत राज्यों के विधानमंडलों का कार्य अपने-अपने राज्य की राजभाषा या हिन्दी में या अंग्रेजी में किया जा सकता है। 343 के अनुसार संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी। इस भाषा का प्रसार तथा प्रचार के लिए महात्मा गाँधी का योगदान रहा है। धारा 344 में राष्ट्रपति को शासकीय कार्य में हिन्दी भाषा का प्रयोग अधिक करने के लिए कहा गया है।

(1) राष्ट्रभाषा के प्रमुख लक्षणों में से इनमें से कौन-सा व्यवहार नहीं है ?

(a) क्षेत्र सीमित होता है
(b) सामान्य जन भाषा है
(c) सारे देश की संपर्क भाषा है
(d) जनता की भावनात्मक तथा सांस्कृतिक भाषा है
उत्तर- (a)

(2) हिन्दी भाषा को भारतीय संविधान में किस साल मान्यता प्राप्त हुई है ?

(a) 1947
(b) 1948
(c) 1949
(d) 1950
उत्तर- (c)

(3) इस अनुच्छेद का निम्न में से उचित शीर्षक चुनिए।

(a) राजभाषा और राष्ट्रभाषा
(b) भावनात्मक भाषा
(c) जनभाषा
(d) बोलचाल की भाषा
उत्तर- (a)

(4) इस अनुच्छेद के सार में किस भाषा को ज्यादा जोर देने की बात कही गयी है ?

(a) भारतीय सभी भाषाओं को
(b) हिन्दी भाषा को
(c) संविधानिक भाषा को
(d) दक्षिण की भाषा को
उत्तर- (b)

(5) भारतीय किस भाषा को विश्व भाषा बनने की ज्यादा संभावना है ?

(a) कत्रड़
(b) मराठी
(c) गुजराती
(d) हिन्दी
उत्तर- (d)

(6) धारा 344 किसे हिन्दी भाषा का प्रयोग ज्यादा शासकीय कार्य के लिए करने की बात कही गयी है ?

(a) मुख्यमंत्री
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) शासकगण
उत्तर- (c)

(7) आजादी के बाद देश में राजभाषा के रूप में कौन-सी भाषा स्थित है ?

(a) कत्रड़
(b) पंजाबी
(c) हिन्दी
(d) अंग्रेजी
उत्तर- (c)

(8) भारत वर्ष में हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 2 अक्टुबर
(b) 15 अगस्त
(c) 26 जनवरी
(d) 14 सितंबर
उत्तर- (d)

(9) हिन्दी भाषा के प्रचार एवं प्रसार में किसका योगदान रहा ?

(a) महात्मा गाँधीजी
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) जय प्रकाश नारायण
उत्तर- (a)

(10) संघ की राजभाषा हिन्दी तथा लिपि देवनागरी का उल्लेख किसमें है ?

(a) भारत में
(b) संविधान में
(c) संविधान के 343 धारा में
(d) सभी धारा के अंतर्गत
उत्तर- (c)

(11) राजभाषा का अर्थ क्या है ?

(a) देश की भाषा
(b) नगर की भाषा
(c) राजा या राज्य की भाषा
(d) विदेशियों की भाषा
उत्तर- (c)

(12) संविधान के किस धारा के अंतर्गत संसद का कार्य-कलाप हिन्दी या अंग्रेजी में करने का उल्लेख है ?

(a) धारा 210
(b) धारा 120
(c) धारा 343
(d) धारा 344
उत्तर- (b)

(13) हिन्दी भाषा की लिपि क्या है ?

(a) द्राविड़
(b) देवनागरी
(c) ब्राह्मी
(d) खरोष्टी
उत्तर- (b)

(14) इनमें से कौन-सी धारा हिन्दी भाषा के लिए अन्वित नहीं है ?

(a) धारा 100
(b) धारा 120
(c) धारा 210
(d) धारा 343
उत्तर- (a)

(15) राज्य विधानमंडलों के कार्य-कलाप संबंधी भाषा का उल्लेख संविधान की कौन-सी धारा करती है ?

(a) धारा 210
(b) धारा 343
(c) धारा 344
(d) धारा 345
उत्तर- (a)